नए स्पीच रिकग्निशन सॉफ्टवेयर' से लैस होगी यूपी विधानसभा
लखनऊ, 28 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की विधान सभा को 'स्पीच रिकग्निशन सॉफ्टवेयर' से भी लैस करने की तैयारी चल रही है। विधानसभा के एक अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर कई खूबियों से लैस होगा तथा इसके क्रियान्वयन के जरिए विधान सभा की कार्रवाही को और सुव्यवस्थित व सुचारू बनाने में मदद मिलेगी। इस क्रम में, हाल ही में ई-टेंडर पोर्टल के जरिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट व खरीद को लेकर निविदा जारी की गई है।