भाजपा में शामिल होने के बाद बोली ज्योति मिर्धा, कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की हो रही है अनदेखी
नई दिल्ली, 11 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने राजस्थान में कानून व्यवस्था की खराब हालत का जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की अनदेखी हो रही है, कई लोग वहां घुट रहे हैं लेकिन अपनी बात ऊपर तक पहुंचाने के बाद भी कांग्रेस आलाकमान इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है इसलिए लोग कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।