कांग्रेस ने की रायतु बंधु मुद्दे पर बीआरएस की आलोचना
नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)। बीआरएस द्वारा रायतु बंधु योजना पर चुनाव आयोग के आदेश के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराए जाने के कुछ ही घंटों बाद, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि केवल राज्य पर शासन करने वाला 'चार का गिरोह' जिम्मेदार है, और जो इसे लटकाने के लिए बेताब है। सत्ता ने अंततः किसानों का बकाया देने से इनकार कर दिया।