हेलीकॉप्टर उड़ानों के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री के सभी अनुरोध स्वीकृत : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली, 9 सितंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने शनिवार को उस मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें जिक्र था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उनकी हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए मंजूरी नहीं दी गई। गृह मंत्रालय ने कहा कि उनके सभी चार अनुरोधों को मंजूरी दी गई थी।