रिहा किए गए बंधक इजराइल पहुंचे, स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल में कराया जाएगा भर्ती (इजराइल से आईएएनएस)

(इजराइल से आईएएनएस)

तेल अवीव, 28 नवंबर (आईएएनएस)। हमास द्वारा सोमवार को रिहा किए गए 11 इजरायली बंधक, नौ बच्चे और दो महिलाएं इजरायल पहुंच गए हैं और उन्हें जल्द ही स्वास्थ्य जांच के लिए तेल अवीव के इचिलोव अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

बंधक जो किबुत्ज़ नीर के हैं, केरेम शालोम क्रॉसिंग के माध्यम से इज़राइल पहुंचे और क्रॉसिंग पर उनकी चिकित्सा जांच और उनकी स्वास्थ्य स्थितियों का मूल्यांकन किया गया।

52 दिनों से हमास की हिरासत में रहे रिहा किए गए बंधक यहां अस्पताल में अपने परिवारों से मिलेंगे।

संघर्ष विराम को दो दिन और बढ़ाने के बाद हमास मंगलवार को बीस और इजराइल बंधकों को रिहा करेगा.

इस बीच, मिस्र और थाई मध्यस्थों द्वारा हमास नेतृत्व से सीधे बात करने के बाद भी हमास ने अन्य छह थाई बंधकों को कैद से रिहा नहीं किया।

--आईएएनएस

सीबीटी