अब जल्द ही कुमाऊँ क्षेत्र के 257- होमस्टे, 44- ग्रोथ सेंटर एवं 15 -स्टार्ट अप योजनाओं का होगा सर्वे
नैनीताल, 27 सितंबर(आईएएनएस)। अब जल्द ही सरकार नैनीताल जिले के सभी होमस्टे, ग्रोथ सेंटर का सर्वे करने वाली है। कुमाऊ क्षेत्र के सभी पंजीकृत 257 होमस्टे, 44 ग्रोथ सेंटर एवं 15 स्टार्टअप योजनाओं का सर्वेक्षण कार्य अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्मिकांडे द्वारा किया जायेगा।