मुस्लिम महिलाओं ने भी भाजपा को दिया वोट, तेलंगाना में ओवैसी हुए साफ, आएगी हंग असेंबली : सैयद जफर इस्लाम
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के जादू के चलने का दावा करते हुए यह कहा है कि मुस्लिम महिलाओं ने भी बड़ी तादाद में भाजपा उम्मीदवारों को वोट किया है। उन्होंने तेलंगाना में हंग असेंबली आने का दावा करते हुए यह भी कहा कि एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी साफ हो गए हैं।