मणिपुर मानवाधिकार आयोग ने कुकी परिवारों को 'जबरन स्थानांतरित' करने के खिलाफ लिया स्वत: संज्ञान
इम्फाल, 7 सितंबर (आईएएनएस)। मणिपुर मानवाधिकार आयोग (एमएचआरसी) ने कथित तौर पर राज्य अधिकारियों द्वारा इम्फाल से कुकी परिवारों को हाल ही में "जबरन स्थानांतरित" किए जाने के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।