राहुल बोले, संविधान में लिखा है: 'इंडिया यानि भारत'
पेरिस, 10 सितंबर (आईएएनएस)। अंग्रेजी में भी इंडिया की जगह 'भारत' शब्द के इस्तेमाल को लेकर विपक्ष और सत्तारूढ़ भाजपा के बीच जारी विवादों के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि संविधान में देश के नाम के बारे में लिखा है 'इंडिया, यानि भारत राज्यों का एक संघ होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसी भी आवाज को दबाया या धमकाया नहीं जाए।