अपनी उपस्थिति से 'विश्व नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम को एक अलग ऊंचाई पर ले गए पीएम मोदी : दर्शक शाह
भावनगर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (जेआईटीओ) के 'विश्व नवकार महामंत्र दिवस' कार्यक्रम में 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। उन्होंने अपने संबोधन में नौ संकल्पों पर बात की। इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।