गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षण का केंद्र बनेगी 'नमो भारत'
नोएडा, 24 जनवरी (आईएएनएस)। इस बार दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में एक के बाद एक अलग-अलग झांकियां लोगों को देखने को मिलेगी। जिसमें नमो भारत, इस वर्ष आयोजित होने वाले 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है। 'विकसित भारत : समृद्ध विरासत' की थीम पर बनी उत्तर प्रदेश की झांकी में देश का गौरव बढ़ाने वाली परियोजनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया गया है।