नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' मिलने पर भाई ने पीएम मोदी का जताया आभार, कांग्रेस पर साधा निशाना (आईएएनएस इंटरव्यू)
नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। देश के पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को सरकार ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करके इसकी घोषणा की। सरकार द्वारा नरसिम्हा राव को भारत रत्न सम्मान दिए जाने पर उनके भाई पीवी मनोहर राव ने खुशी जाहिर की है। साथ ही पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए कहा कि 20 साल पहले यह सम्मान दिया जाना चाहिए था।