कांग्रेस नेताओं ने अपने बेटों को सेट करने के लिए मप्र को किया अपसेट : पीएम मोदी
सिवनी, 5 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के लखनादौन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस के नेताओं में लड़ाई इस बात के लिए हो रही है कि आगे चलकर किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा। प्रदेश के दो बड़े कांग्रेस नेता अपने-अपने बेटों को सेट करने के चक्कर में प्रदेश को अपसेट कर रहे हैं।