पीएम मोदी ने 1998 में ही बता दिया था कि भारत की सोच 'सौ टका स्वदेशी' है
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार) को राजस्थान की यात्रा पर हैं। यहां पीएम मोदी पोखरण पहुंचे हैं जहां वह भारतीय सेना के तीनों कमान त्रि-सेवा लाइव फायर और युद्ध अभ्यास के रूप में स्वदेशी रक्षा क्षमताओं के तालमेल से प्रदर्शित 'भारत शक्ति' को देख रहे हैं। पीएम मोदी के साथ यहां 30 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि हैं।