भाजपा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के एक्स पोस्ट की चुनाव आयोग से की शिकायत
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान में विधान सभा चुनाव के तहत राज्य की 200 में से 199 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत राजस्थान के तमाम दिग्गज नेता अपने-अपने इलाकों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं।