दिल्ली की अदालत ने अभियोजन पक्ष को लिखित दलीलें दाखिल करने के लिए समय दिया, बृजभूषण को उपस्थिति से एक दिन की छूट की अनुमति
नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस) दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को अभियोजन पक्ष को लिखित दलीलें दाखिल करने के लिए कुछ और समय देते हुए छह महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह को भी उपस्थिति से एक दिन की छूट की अनुमति दे दी।