पीएम मोदी के 'विकसित भारत' विजन की कहानी, एस्पिरेशनल से इंस्पिरेशनल तक
नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 2018 में शुरू की गई पहल आकांक्षी जिला अभियान (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स प्रोग्राम) के तहत देश भर के 112 सबसे अविकसित जिलों को जल्दी और प्रभावी ढंग से विकास के पथ पर लाने का लक्ष्य था। केंद्र सरकार ने विकास से कोसों दूर रहे इन जिलों को 'आकांक्षी जिले' की संज्ञा दी।