कांग्रेस कई धड़ों में है, अपनी नालायकी की वजह से बिखरी है : जयराम ठाकुर (आईएएनएस साक्षात्कार)
शिमला, 30 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आईएएनएस से खास बातचीत करते हुए राज्य की सुक्खू सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बटी हुई है और अपनी नालायकी की वजह से बिखरी हुई है।