जैसलमेर रेलवे स्टेशन का नया रूप, 140 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार

जैसलमेर रेलवे स्टेशन का नया रूप, 140 करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार

जैसलमेर, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान की स्वर्ण नगरी जैसलमेर अब रेल यात्री सुविधाओं के मामले में एक नए युग में प्रवेश करने जा रही है। करीब 140 करोड़ रुपए की लागत से जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूर्ण हो चुका है और अब इसके भव्य उद्घाटन का इंतजार है। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस आधुनिक स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।

पुनर्विकसित जैसलमेर रेलवे स्टेशन को स्थानीय स्थापत्य कला और आधुनिक तकनीक के संगम के रूप में तैयार किया गया है। स्टेशन भवन में जैसलमेर की ऐतिहासिक विरासत, पीले पत्थर की झलक और पारंपरिक डिजाइन को आधुनिक सुविधाओं के साथ खूबसूरती से जोड़ा गया है, जिससे यात्रियों को पहली झलक में ही मरुस्थलीय संस्कृति का अनुभव होगा।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर लिफ्ट और एस्केलेटर, अत्याधुनिक मॉडर्न प्रतीक्षालय, बेहतर रोशनी और स्वच्छता की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए व्यवस्थित कॉनकोर्स और सर्कुलेटिंग एरिया विकसित किया गया है। स्टेशन परिसर में बेहतर पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी।

सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज, क्लॉक रूम, स्पष्ट साइन बोर्ड और डिजिटल सूचना प्रणाली लगाई गई है। विशेष रूप से दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, जिनमें रैंप, विशेष शौचालय और सुगम आवागमन की व्यवस्थाएं शामिल हैं। यह स्टेशन अब केवल एक ट्रांजिट पॉइंट नहीं, बल्कि एक आधुनिक यात्री केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है।

इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी ने कहा कि जैसलमेर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास स्वर्ण नगरी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन न केवल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और स्थानीय रोजगार को भी नई गति देगा।

विधायक भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती जिले जैसलमेर को दी गई यह सौगात विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह रेलवे स्टेशन जैसलमेर आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक सकारात्मक संदेश देगा और शहर की छवि को और सशक्त बनाएगा। उद्घाटन के बाद जैसलमेर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के विकास का एक मजबूत केंद्र बनेगा।

विरासत, विकास और सुविधा का प्रतीक बन चुका जैसलमेर रेलवे स्टेशन अब अपने औपचारिक उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहा है, जो स्वर्ण नगरी के विकास की यात्रा में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

--आईएएनएस

पीआईएम/एबीएम