पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आम बजट और अमृतसर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर दिया जवाब (आईएएनएस विशेष)
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार के बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। इसके साथ उन्होंने अमृतसर एयरपोर्ट टर्मिनल का विस्तार करने की मांग भी की।