काशी के कलाकारों की कलाकृतियों की पूरी दुनिया कायल, बड़े-बड़े देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी हैं मुरीद
काशी, 1 अगस्त (आईएएनएस)। पूरी दुनिया काशी के कलाकारों की कृतियों की किस कदर कायल है, इसका अंदाजा महज इसी से लगा सकते हैं कि दुनिया के कई बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष इन कलाकृतियों को सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। हाल ही में काशी के कलाकारों ने फ्रांस के राष्ट्रपति के तोहफा देने के लिए अपने हाथों से कलाकृति बनाई थी और उन्हें तोहफे में दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी समय-समय पर यहां के कलाकार अपने हाथों से कलाकृति बनाते रहते हैं। जब कभी–भी प्रधानमंत्री का काशी आना होता है, तो उन्हें यहां के कलाकार भेंट स्वरूप यह तोहफा देते हैं।