'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' से मिल रहा है लाभ : ग्रामीण
धुले, 17 नंवबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के धुले में 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। धुले की स्मार्ट ग्राम पंचायत नागापूर के ग्रामीणों ने इस योजना से मिल रहे लाभों के बारे में आईएएनएस से रविवार को बात की है।