मशरूम के कचरे से हरी सब्जियां उगाकर मालामाल हुए किसान
गया, 18 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में गया के बीथो गांव के युवा किसान अलग-अलग तरीके से खेती करके सब्जियां उगा रहे हैं। साथ ही एक खेती से पैदा हुए कचरे को दूसरे में इस्तेमाल करके इस खेती को इको फ्रेंडली भी बना रहे हैं।