जन औषधि परियोजना पुंछ के लोगों के लिए बनी वरदान, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
पुंछ, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना लोगों को महंगी दवाओं की मार से निजात दिलाने के लिए शुरू की गई थी। योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के पुंछ के जिला अस्पताल परिसर में ही जन औषधि केंद्र खुला है। इससे लोगों को सस्ती जेनरिक दवाएं खरीदने के लिए अस्पताल से बाहर भी नहीं जाना पड़ता है।