‘प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना’ से जिंदगी मिली दोबारा : लाभार्थी
अहमदाबाद, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोग, जो पैसे की तंगी के चलते अस्पतालों में इलाज कराने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही ‘आयुष्मान भारत योजना’ वरदान साबित हो रही है। गुजरात के सुरेंद्रनगर निवासी अमित जिन्हें लिवर में समस्या थी, उनका इलाज 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत मुफ्त में हुआ है। अमित के परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे प्रधानमंत्री मोदी का आभार जता रहे हैं।