उत्तर प्रदेश : सरकारी योजनाओं के बारे में बताने के लिए प्रयागराज में प्रदर्शनी, महिलाओं ने की तारीफ
प्रयागराज, 26 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज के जिला पंचायत भवन में जागरूकता अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों समेत कई महिला समूहों की सखियां भी मौजूद रहीं। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में इन योजनाओं के योगदान की तारीफ की।