लद्दाख का एलजी नियुक्त होने पर कविंदर गुप्ता ने पीएम मोदी सहित शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
जम्मू, 14 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार की अनुशंसा पर जम्मू-कश्मीर से भाजपा के वरिष्ठ नेता कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया है। वह जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम रह चुके हैं। कविंदर गुप्ता बी.डी. मिश्रा की जगह लद्दाख में उपराज्यपाल का पदभार संभालेंगे।