मध्य प्रदेश के अंबिकापुर में 51 हजार गरीबों को मिला अपना पक्का मकान, पीएम मोदी का जताया आभार
अंबिकापुर, 13 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘मोर आवास, मोर अधिकार’ के तहत तीन लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति पत्र सौंपे और 51 हजार हितग्राहियों को उनके पक्के मकानों की चाबियां सौंपकर गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में गरीब परिवारों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था।