'क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है': सलमान खुर्शीद की तल्ख टिप्पणी से कांग्रेस में भूचाल तय
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बाद वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद पार्टी के लिए 'सिरदर्द' बनते दिख रहे हैं। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की आतंकवाद पर नई नीति की प्रशंसा कर रहे हैं और सर्जिकल स्ट्राइक तथा अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दों पर पार्टी लाइन का 'विरोध' करते नजर आ रहे हैं।