पृथ्वी शॉ : शुरुआती सफलता के बाद तेजी से गिरा ग्राफ, आज भी जारी है टीम में वापसी का संघर्ष
नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। साल 2018 में बतौर कप्तान भारत को अंडर-19 विश्व कप खिताब जिताने वाले पृथ्वी शॉ को अगला 'सचिन तेंदुलकर' माना जा रहा था। अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक लगाने वाले शॉ ने करियर की शुरुआत जितने शानदार तरीके से की, उतनी ही तेजी से इस खिलाड़ी का ग्राफ भी बिगड़ा।