साउथ अफ्रीका का बुरा हाल, मेहमान टीम को सिर्फ 74 रन पर समेटकर भारत ने रचा इतिहास
कटक, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले को 101 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम महज 74 रन पर सिमट गई। यह साउथ अफ्रीका का किसी भी टीम के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर रहा।