पाउला बादौसा, बियांका आंद्रेस्कू चोटों के कारण यूएस ओपन से हटीं
न्यूयॉर्क (यूएस), 27 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व विश्व नंबर 2 स्पैनियार्ड पाउला बादौसा और 2019 चैंपियन कनाडा की बियांका आंद्रेस्कू चोटों के कारण वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन से हट गयी हैं।