ब्राजील में शामिल हुए बोटाफोगो के गोलकीपर पेरी
रियो डी जेनेरो, 31 अगस्त (आईएएनएस)। ब्राजीलियाई फुटबॉल परिसंघ ने बताया कि बोटाफोगो के अनकैप्ड गोलकीपर लुकास पेरी को बोलीविया और पेरू के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के लिए ब्राजील की टीम में शामिल किया गया है।