भारत बनाम न्यूजीलैंड: मध्यप्रदेश में तीसरा वनडे, छात्रों और दिव्यांग दर्शकों के लिए रियायती टिकटें
इंदौर, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। मध्यप्रदेश के होल्कर स्टेडियम में 18 जनवरी को सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) छात्रों को रियायती टिकट और दिव्यांग दर्शकों के लिए एक खास टिकटिंग सुविधा दे रहा है।