एसए20: डरबन सुपर जायंट्स की दूसरी जीत, सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को 2 विकेट से हराया
गकेबरहा, 12 जनवरी (आईएएनएस)। साउथ अफ्रीका टी20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स ने अपनी दूसरी जीत हासिल की है। लगातार हार का सामना करने वाली डरबन ने रविवार को सैंट जॉर्ज ओवल में खेले गए मुकाबले में अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को 2 विकेट से हराया।