अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की हार से हैरान माइकल एथरटन
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। मौजूदा विश्व कप में इंग्लैंड की अफगानिस्तान से 69 रन की चौंकाने वाली हार के बाद पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल एथरटन ने खिलाड़ियों, विशेषकर गेंदबाजों की आलोचना करते हुए उन्हें "अंडरकुक्ड" बताया यानि अपरिवक्व।