बीच के ओवरों में गेंदबाजों का बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखना बड़ा अंतर डालता है: शुभमन गिल
पुणे, 20 अक्टूबर (आईएएनएस) हार्दिक पांड्या के चोट के कारण जल्दी मैच से बाहर होने और मैच के पहले दस ओवरों में बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाजों को कोई नुकसान नहीं होने के बावजूद, मेजबान टीम यहां अपनी मध्य ओवरों की गेंदबाजी की बदौलत इस परेशानी से बाहर निकलने में सफल रही और एमसीए स्टेडियम में सात विकेट से जीत का आधार तैयार किया।