मोटरस्पोर्ट्स : केविन क्विंटल ने इंडिया टैलेंट कप 2023 जीता
चेन्नई, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडियन टैलेंट कप एनएसएफ250आर मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में समाप्त हो गया। ट्रैक पर शानदार कौशल दिखाते हुए केविन क्विंटल ने फाइनल रेस में पहला स्थान हासिल किया और राउंड में दोहरी जीत हासिल की।