एलिसा हीली यूपी वॉरियर्ज की कप्तान रह चुकी हैं, इस बार नीलामी में रही थीं अनसोल्ड
नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। वह महिला टी20 विश्व कप 2026 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं होंगी। हीली भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च में होने वाली वनडे और टेस्ट की घरेलू सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगी।