शेल्टन ने डलास डेब्यू में हमवतन ममोह को हराया
डलास (यूएस), 8 फरवरी (आईएएनएस)। बेन शेल्टन ने आक्रामक ऑल-कोर्ट गेम के साथ डलास ओपन में शानदार शुरुआत करते हुए साथी अमेरिकी माइकल ममोह को 6-3, 6-3 से हराया और छठी बार टूर-स्तरीय क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।