शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने बताया कैसा था पीएम मोदी के साथ बिताया उनका पल
नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय शतरंज के ग्रैंडमास्टर और पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिताए गए पलों को साझा किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बिताए पलों को अपने जीवन का सर्वाधिक सुखमय, अभूतपूर्व और आनंददायक पल बताया। इस बीच, उन्होंने साल 2010 में गुजरात में आयोजित हुए शतरंज महोत्सव का भी जिक्र किया।