वार्नर को शुभकामनाएं, लेकिन हमारे खिलाफ अच्छे अंत की उम्मीद नहीं करना: शाहीन शाह आफरीदी
कैनबरा, 3 दिसंबर (आईएएनएस) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने डेविड वार्नर को अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार होने के लिए शुभकामनाएं दीं, लेकिन प्रतिस्पर्धी भावना का संकेत देते हुए कहा कि बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज का उनकी टीम के खिलाफ अपने रेड-बॉल करियर में अंत अच्छा नहीं होगा।