लोपेज ने दो गोल किए, पाल्मेरास की नजर ब्राजीलियाई शीर्ष खिताब पर
रियो डी जेनेरो, 30 नवंबर (आईएएनएस)। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर जोस लोपेज ने अंतिम क्षणों में दो गोल किए, जिससे पाल्मेरास बुधवार को अमेरिका माइनिरो पर 4-0 की घरेलू जीत के साथ लगातार दूसरे ब्राजीलियाई सीरी ए खिताब के करीब पहुंच गया।