टी20 विश्व कप मैचों की मेज़बानी से पीछे हटा डॉमिनिका
रोसेउ (डोमिनिका), 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। 2024 टी20 विश्व कप के दौरान डॉमिनिका में एक भी मैच नहीं होंगे। डॉमिनिका की सरकार ने विश्व कप के मैचों की मेज़बानी से हाथ खींच लिया है। उनका कहना है कि तय समय में विश्व कप के लिए ज़रूरी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाएंगे।