सेविला ने नए कोच के साथ जीत रहित क्रम खत्म किया, एटलेटिको को रोमांचक मुकाबले में गेटाफे ने रोका
मैड्रिड, 20 दिसंबर (आईएएनएस) नए कोच क्विक सांचेज़ फ्लोरेस को वह हासिल करने के लिए केवल दो दिनों की आवश्यकता थी जो उनके पूर्ववर्ती डिएगो अलोंसो नौ सप्ताह में नहीं कर पाए थे, क्योंकि सेविला ने ला लीगा में आठ गेमों के जीत रहित क्रम को 3-0 की जीत से समाप्त कर दिया।