अपनी सभी बेटियों को गले लगाने वाला भारत दुनिया का नेतृत्व करने के लिए तैयार : गौतम अदाणी
अहमदाबाद, 8 मार्च (आईएएनएस)। अदाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने शनिवार को कहा कि यह एक्शन में तेजी लाने का समय है, जिसे 2025 के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के लिए सही रूप से थीम के रूप में चुना गया है। इसलिए नहीं कि यह सही कॉर्पोरेट रणनीति या एक लोकप्रिय सामाजिक कारण है, बल्कि इसलिए कि पत्नियां, बेटियां और पोतियां एक ऐसे भविष्य की हकदार हैं, जो उनके सपनों से सजा हो।