नोएडा में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, चार हुई संख्या, अस्पतालों में मास्क नदारद
नोएडा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद सार्वजनिक जगहों और यहां तक की अस्पताल में भी लोग मास्क नहीं लगा रहे। जिले में मंगलवार को एक और संक्रमित मरीज मिलने के साथ कोरोना के चार सक्रिय मामले हो गए हैं।