नोएडा में 28 करोड़ से ज्यादा की रकम बैंक से ट्रांसफर करने के मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी
नोएडा, 1 जनवरी (आईएएनएस)। नोएडा के सेक्टर 22 में बने साउथ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक ने अपनी मां और पत्नी समेत कई अलग-अलग खातों में 28 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की और परिवार समेत फरार हो गया। इस मामले की जांच अब जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस करेगी।