टोनी नादर ने 134 देशों से आए प्रतिनिधियों के सम्मेलन का किया उद्घघाटन
हैदराबाद, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। 134 देशों के 10,125 प्रतिनिधियों की उपस्थिति और श्री कांची कामकोटिपीठम (श्री कांची मठ, तमिलनाडु) के परमपावन श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य स्वामी के आशीर्वाद से, डॉ. टोनी नादर, एमडी, पीएचडी, ने औपचारिक रूप से विश्व शांति के लिए आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन किया, जो अगले साल 13 जनवरी तक चलेगी।