डिजिटल दौर में गलत जानकारियों को रोकने के लिए भी एआई मॉडल्स जरूरी : पंकज मोहिंद्रू
नई दिल्ली, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। 'वेव्स 2025' के 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज' के तहत इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) द्वारा आयोजित 'ट्रुथ टेल हैकाथॉन फिनाले' में आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने गलत खबरों के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए एआई मॉडल्स बनाने की जरूरत पर जोर दिया।