म्यांमार में तख्तापलट के बाद पूर्वोत्तर में नार्को तस्करी, अप्रवासी आमद में तेज वृद्धि देखी गई
आइजोल/इम्फाल, 7 जनवरी (आईएएनएस)। म्यांमार के साथ भारत की 1,643 किमी लंबी बिना बाड़ वाली सीमाओं में से मिजोरम (510 किमी) और मणिपुर (398 किमी) की सीमाएं सबसे अधिक चिंताजनक हैं, क्योंकि म्यांमार में अवैध घुसपैठ, नशीली दवाओं की तस्करी और उग्रवादियों सहित शत्रुतापूर्ण तत्वों की सीमा पार से आवाजाही बढ़ रही है।