वायु सेवा का नया कीर्तिमान, कारगिल में रात के अंधेरे में उतरा विमान
नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस) । भारतीय वायु सेना के विमान हर्क्यूलीज 'सी-130जे' ने कारगिल हवाई पट्टी पर पहली बार रात में लैंडिंग की है। वायु सेना ने रविवार को इस उपलब्धि की जानकारी साझा की। कारगिल की यह हवाई पट्टी चारों ओर से पहड़ियों से घिरी है। ऐसे में यहां रात में लैंडिग एक महत्वपूर्ण उपलब्धि व वायु सेना का नया कीर्तिमान माना जा रहा है।