‘श्री गुरु चरण सरोज रज’ से ही क्यों शुरू होती है हनुमान चालीसा, कभी सोचा है?
नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। श्रीगुरु चरण सरोज रज... रोग, कष्ट या संकट इनसे पार पाने के लिए लोग चिरंजीवी श्रीराम दूत हनुमान जी की शरण में ही जाते हैं। उनको झट से प्रसन्न करना हो या विपदा टालनी हो, हनुमान चालीसा से बढ़कर भला क्या हो सकता है। लेकिन हनुमान चालीसा के बारे में भी एक रोचक तथ्य है, जो आपको शायद नहीं पता होगा।