स्वच्छतम और सुंदरतम नजर आए रामनगरी, स्वच्छता का कुंभ मॉडल लागू करें : मुख्यमंत्री योगी
अयोध्या, 9 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामनगरी स्वच्छतम और सुंदरतम नजर आए। यहां भी स्वच्छता का कुंभ मॉडल लागू करें। सड़कों पर कहीं भी धूल उड़ती न दिखे, शौचालयों की प्रतिदिन सफाई हो। मंगलवार को यहां उन्होंने विकास कार्यों की हकीकत देखी।